उत्तर प्रदेश के आगरा में बंदरों और स्वानों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आगरा का शायद ही कोई ऐसा हिस्सा हो जहां पर इन दिनों जानवरों का आतंक देखने को ना मिल रहा हो. ऐसे में बढ़ती गर्मी के साथ बंदर व स्वान भी ज्यादा आक्रामक होते जा रहे हैं. इसके चलते वह राह चलते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. वहीं एक खबर के मुताबिक, बंदरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि ताज महल घूमने आए विदेशी पर्यटक भी इससे अछूते नहीं रहे. ताज महल घूमने आए रशियन पर्यटक पर एक बंदर ने हमला कर उसे घायल कर दिया.
यह भी पढ़ें: बाबा बागेश्वर को आने दीजिए पटना, आसाराम जैसा होगा हाल
रविवार को ताज महल का दीदार करने आगरा पहुंची एक रशियन पर्यटक पर बंदर ने हमला कर दिया. बंदर ने रशियन महिला पर झपट्टा मारा और उनके हाथ में काट लिया. इसके बाद वह बुरी तरह घबरा गई. इस हमले से वह बुरी तरह घायल हो गई. इसके बाद उन्हें आगरा जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां इस महिला का प्राथमिक उपचार किया गया. उन्हें रेबीज का टीका दिया गया.
यह भी पढ़ें: एक पुराने मामले में सीएम हेमंत सोरेन को सीबीआई ने जारी किया समन
बता दें, आगरा के ताज महल में विदेशी पर्यटक पर बंदरों के हमले का यह पहला मामला नहीं है. यहां कई बार बंदर या स्वान पर्यटकों पर हमला कर चुके हैं. इन बंदरों ने कई बार विदेशी सैलानी को भी अपना शिकार बना लिया. ताज महल की सुंदरता के कारण देश-विदेश से लोग इसे देखने आते हैं. लेकिन इसके बावजूद प्रशासन बंदरों के बढ़ते आतंक से बचने का तरीका खोजने में असमर्थ है.
टैग्स- #Bihar News #Taj Mahal News #Monkey Attack on Tourist #Russian Tourist in India #Agra News #Uttar Pradesh News