डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड के दोषी आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बिहार में विवाद का माहौल बन गया है. कोई इस रिहाई को सही ठहरा रहा है तो कोई इसे लेकर सत्ता पर छींटाशी कर रहा है. आनंद मोहन की रिहाई के फैसले के खिलाफ सेंट्रल आईएएस एसोसियेशन सामने आ गया है. आईएएस एसोसियेशन का कहना है कि नियमों में फेर बदल किया गया है और जिस तरह से आनंद मोहन को रिहा करने का फैसला लिया गया, वह इंसाफ नहीं है. इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं. वहीं डीएम कृष्णैया की विधवा पत्नी टी उमा देवी ने इस फैसले पर दु:ख जताया है. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग हैं जो कोर्ट के इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं. राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि आनंद मोहन की रिहाई में कुछ गलत नहीं है.
राजद कर रहा है आनंद मोहन के रिहाई का समर्थन
तेजस्वी यादव ने आनंद मोहन को लेकर कंट्रोवर्सी भरा जवाब दे दिया है. उन्होंने कहा आनंद मोहन की रिहाई में विवाद क्या है. उन्होंने अपना सजा काट लिया है वह भी लीगल तरीके से और अब कानूनी तरीके से वह रिहा हो रहे हैं. वहीं जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि सुशील मोदी तो आनंद मोहन की रिहाई पर सवाल उठा रहे हैं तो तेजस्वी ने कहा कि सुशील मोदी ही तो मांग कर रहे थे कि रिहा कर दीजिए, रिहा कर दीजिए.

वहीं राजद प्रवक्ता ने भी आनंद मोहन की रिहाई को सही ठहराया. बिहार राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा-आदरणीय आनंद मोहन जी ने पूरे नियम, कायदे, कानून के साथ पूरी सजा काटी है. जेल में उनका व्यवहार सभ्य नागरिकों वाला था. जेल में रहकर भी उन्होंने जिस तरीके से नियम, कायदे, कानून को माना वह एक आदर्श प्रस्तुत करता है. यही कारण है कि उन्हें रिहा किया गया है. राजद नेता ने कहा कि उन्हें नहीं समझ आता कि आनंद मोहन को लेकर सवाल क्यों खड़े किए जा रहे हैं.
बता दें कि आनंद मोहन की बेटे चेतन आनंद राजद से विधायक हैं. वहीं आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद भी राजद की ही नेत्री हैं. ऐसे में राजद का आनंद मोहन की रिहाई के फैसले का समर्थन करना पार्टी प्रेम कहा जा रहा है.
दिवंगत डीएम की पत्नी पीएम से लगा रही है गुहार, कहा- मोहन को हो फांसी
इधर, दिवंगत डीएम की पत्नी और बेटी मीडिया के सामने आईं. उन्होंनेे बिहार सरकार के इस फैसले पर सवाल किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि यह कैसा इंसाफ है कि एक दलित और ईमानदार अफसर के हत्यारे को जेल से छोड़ा जा रहा है. उमा देवी ने पूछा कि क्या जी कृष्णैया का कसूर यही था कि वह बिहार में काम करने गए थे. दिवंगत डीएम की पत्नी ने कहा है कि वह बिहार सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाएंगी.

यही नहीं उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अच्छे लोग नहीं मिले जो अपराधी आनंद मोहन को रिहा कर रहे हैं. ऐसा आदमी जेल से छूट गया तो सारे क्रिमिनल को बढ़ावा मिलेगा. उमा देवी ने कहा कि उनके पति के हत्यारे को फांसी होनी चाहिए या उसे जिंदगी भर जेल में रहना चाहिए.
उमा देवी का इंटरव्यू देने के लिए यहां क्लिक करें
इस रिहाई को लेकर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक से गुहार लगाई है. बता दें कि उन्होंने नरेंद्र मोदी और दोप्रदी मुर्मू से इस मामले मेें हस्तक्षेप करने और आनंद मोहन की रिहाई को रोकने की मांग की है.
आज सहरसा कारा में सरेंडर करेंगे मोहन
बता दें कि आनंद मोहन आज सहरसा जिला पहुंच चुके हैं. यहां उनके रिहाई की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. बिहार सरकार से मिली रिहाई के बीच पू्र्व सांसद आनंद मोहन सहरसा जेल में सरेंडर करेंगे. इससे पहले उन्हें बेटे चेतन की सगाई के लिए 15 दिनों की पैरोल मिली थी जो आज खत्म हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: जानिए नीतीश की बंगाल यात्रा पर क्या बोले मोदी
टैग्स- #Anand Mohan #Bihar News #IAS Association