Vande Bharat Express: पटना-रांची के लिए वंदे भारत का आज ट्रायल रन, जानिए कब से चलेगी यह ट्रेन

वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का आज पटना से रांची के बीच ट्रायल रन शुरू हो गया है. पटना-रांची के बीच यह ट्रेन पटना जंक्शन सेे सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर रवाना हुई. गया और बरकाकाना के रास्ते यह ट्रेन रांची पहुंच चुकी है. वहीं वापसी के समय रांची से पटना के लिए यह ट्रेन 14:20 बजे खुलकर 19:00 बजे गया पहुंचेगी और यहां से 19:10 बजे खुलकर 20:25 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं बताया जा रहा है कि इस ट्रेन की शुरुआत इस महीने में होगी. हालांकि, कोई आधिकारिक सूचना नहीं होने के कारण हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं. 

मालूम हो कि आज ट्रेन के ट्रायल के दौरान आम यात्रियों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. इस ट्रेन को चलाने के लिए पहले ही लोको पायलट को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है. ट्रायल रन में दानापुर रेल डिवीजन के ट्रेक्निकल स्टाफ भी शामिल हुए हैं. वंदे भारत का यह ट्रायल सुरक्षा जांच आदि के लिए किया जा रहा है. 

बता दें, अप एवं डाउन दिशा में इसका परिचालन जहानाबाद, गया, बरकाकाना, कोडरमा, हजारीबाग टाउन और मेसरा के रास्तेे किया जाएगा. ट्रायल रन के दौरान इस ट्रेन का परिचालन तीव्र गति से किया जाएगा. इसलिए रेल प्रशासन ने यह अपील की है कि आम लोग रेलवे ट्रैक से उचित दूरी बनाकर रखें. 

यह भी पढ़ें: लालू यादव के बर्थडे पर रोहिणी ने कही ये बात, सुनकर हैरान हो जाएंगे

Tags: #VandebharatExpress #PatnatoRanchiTrain #vandebharattrial #biharnews