बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के काफिले के लिए एंबुलेंस को रोके जाने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों ने कथित तौर पर एंबुलेंस को रोक दिया. इसे लेकर अब सरकार की फजीहत हो रही है. हालांकि, हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहे हैं.
इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पुल पर एक तरफ से सारी गाड़ियों को रोक दिया गया है. साथ ही एक एंबुलेंस को भी रोका गया. इस एंबुलेंस पर जो मरीज सवार है उनके परिजन पुलिस से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें जाने दिया जाए. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से नीतीश सरकार की आलोचना हो रही है.
वहीं इसे लेकर भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, “ प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे नीतीश कुमार की संवेदनहीनता देखिए. उनके काफिले की रफ्तार कम ना पड़े, इसके लिए वो किसी की जान दांव पर लगा सकते हैं. एक तरफ जहां मोदी जी ने कई दफा ना सिर्फ अपने क काफिले बल्कि रोड शोज़ तक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए रुकवा दिए, नीतीश बाबू ने एंबुलेंस में बिलख रहे परिवार के बारे में तनिक नहीं सोचा.”
Tags: #BiharNews #NitishTejashwi #Ambulance #ViralVideoofBihar