उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के चार दिवसीय दौरे पर निकली थी. वहीं इस दौरे के पहले दिन को नगर में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करने गई मेनका गांधी का पैर फिसला और वह गिर गई. मेनका गांधी के गिरती ही उनके साथी नेताओं ने उन्हें आनन-फानन में उठाया और गाड़ी में बैठाया. मेनका गांधी के गिरने का यह वीडियो वायरल हो रहा हैै.
पैदल चलने की कोशिश में गिरी मेनका, सड़क पर था कीचड़
दरअसल, सोमवार को मेनका गांधी अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंची. यहां सासंद नगर पालिका चुनाव को लेकर वार्ड नंबर 15 घासी गंज में छोटी सी जनसभा करने पहुंची थीं. इसमें मौजूदा विधायक विनोद सिंह समेत कई गाड़ियों का काफिला गया हुआ था. पर दोपहर से ही मौसम खराब होने के कारण संसदीय क्षेत्र की पोल खुल गई.
बता दें कि जब मेनका गांधी नुक्कड़ जनसभा करके वापस आ रही थी तो रोड पर कीचड़ भरा हुआ था. कीचड़ के कारण गाड़ी चल नहीं पा रही थी. वहीं जब सांसद मेनका गांधी ने गाड़ी से उतर कर पैदल चलने की कोशिश की तो उनका पैर फिसल गया और वह गिर गईं. उनके गिरते ही पार्टी में हड़कंप मच गया और साथ आए कार्यकर्ता घबड़ा गए.
सड़क और विकास पर उठे सवाल
इस घटना के बाद ही जिले में सड़क की हालत को लेकर सवाल उठने लगे. लोगों का कहना है कि जब इतने दिनों से इस जिले का विकास नहीं हुआ तो आगे क्या होगा. बताया जाता है कि पांच नगर पालिका का अध्यक्ष भी भाजपा के पालिका अध्यक्ष थे. लेकिन पांच साल क्षेत्र की कई बार डीएम और जनप्रतिनिधियों से सड़क के निर्माण के लिए मांग रखी थी. लेकिन अभी तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो पाया था.
यह भी पढ़ें: बिरयानी में नहीं मिला लेग पीस तो पुलिस ने दुकानदार को पीटा
टैग्स- #BJP #Maneka Gandhi #Sultanpur #Viral Video #Uttar Pradesh News