बिहार के जमुई जिले के सदर अस्पताल की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही हैै. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती एक मरीज को यूरिन बैग के अभाव में स्वास्थ्य कर्मियों ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल लगा दी. अब इस घटना का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बिहार में खराब स्वास्थ्य व्यवस्था पर लोग सवाल उठा रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि एक महीने से यूरिन बैग का स्टॉक खत्म था. मरीज रेलवे ट्रैक पर घायल हालत में मिला था. वो उठ नहीं पा रहा था, इसलिए हमने यूरिन बैग लगाने को कहा था, लेकिन ये नहीं पता था कि कर्मचारी कोल्ड ड्रिंक की बोतल लगा देंगे.
वहीं जमुई के अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था में ऐसी गड़बड़ी को देखते हुए भाजपा नेता प्रकाश भगत ने राज्य सरकार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जमुई जिले की ही नहीं बल्कि बिहार के सभी जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल जर्जर हो गई है. उन्होंने बताया जमुई के सदर अस्पताल में कभी एंबुलेंस का अभाव रहता है कभी डॉक्टर का. साथ ही उन्होंने इस घटना की काफी निंदा की है.
यह भी पढ़ें: बिहार में लंपी वायरस का कहर, सुपौल-सीवान समेत कई जिलों में जानवर हो रहे हैं बीमार
Tags: #JamuiNews #JamuiHospitals #UrineBag #ViralPhotoOfBihar #ViralPhoto