कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन (Anand Vihar Railway Station) पहुंचे. यहां उन्होंने कुलियों से मुलाकात की. इस दौरान राहुल गांधी ने कुली के कपड़े पहनते हुए भी नजर आए. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Video Of Rahul Gandhi) हो रहा है.
वीडियो में राहुल गांधी को कुली की लाल शर्ट पहनते हुए देखा जा सकता है और एक दूसरा शख्स उनकी मदद कर रहा है. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने कुली का बैज भी लगाया और यात्रियों का सामान भी उठाया.
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कुली और ऑटो ड्राइवर काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी हुई कि राहुल गांधी हमसे मिलने के लिए यहां आए. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने कुलियों को आश्वासन दिया है कि वो उनकी सारी समस्याओं को सरकार के सामने रखेंगे.