सभी के चहेते क्रिकेटर विराट कोहली का जन्मदिन 5 नवंबर को मनाया जाता है. इस साल कोहली 35 साल के हो जाएंगे. वहीं इस साल का जन्मदिन विराट के लिए काफी खास होने वाला है क्योंकि 5 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका का मैच भी खेला जाएगा. ऐसे में इस खास मौके पर जानते हैं विराट कोहली की 5 विराट पारियों के बारे में, जब फैंस भावुक हो गए थे.
1. टी20 विश्व कप 2022 पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन
23 अक्टूबर 2022 का दिन हर भारतीय क्रिकेट फैंस हमेशा याद रखना चाहेंगे. इस दिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान को चार विकेट से मात दी थी. यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था. पाकिस्तान द्वारा रखे गए 160 रनों के मजबूत लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 31 रन पे 4 विकेट गवा दिए थे. फिर कोहली और हार्दिक पंड्या ने 113 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करके भारत को जीत के करीब पहुंचाया था.
भारतीय टीम को आखिरी तीन ओवरों में 48 रन बनाने थे. शाहीन शाह अफरीदी बोलिंग करने आये उस ओवर में 3 चौके की मदद से 17 रन बनाये. मैच जीतने के लिए 8 गेंदों में 28 रनों की जरूरत थी. हारिस राउफ के अंतिम 2 बॉल में दो लगातार छक्के लगाकर. हार के मुंह से जीत छीन लाई थी. कोहली ने 53 गेंद पर 82 रन की यादगार पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और 4 छक्के मारे. विराट कोहली ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से भारतीय फैंस को इमोशनल कर दिया था.जो उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ टी20ई पारी के रूप में दर्ज हुई.
2. टी-20 विश्वकप 2016 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 82 रन
27 मार्च 2016 का दिन सभी क्रिकेट प्रेमी को याद होगा. इस दिन टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से मात दी थी. यह मैच मोहली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 161 रनों के मजबूत लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तीन विकेट जल्दी खो दिए थे. कोहली ने घायल युवराज सिंह के साथ 45 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की.
युवराज सिंह के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने 14 ओवर में 94 रन बनाए थे. लेकिन भारत को अंतिम छह ओवर में 67 रनों की जरुरत थी. विराट कोहली ने 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. फिर भी काम आधा-अधूरा था. भारतीय टीम को आखिरी 3 ओवरों में 39 रनों की जरूरत थी. विराट कोहली ने 18वें ओवर की पहली 3 गेंदों पर 2 चौके लगाकर भारत को मुकाबले में वापस ला दिया. फिर, चेज़ मास्टर ने अगले ओवर में 4 शानदार चौके लगाकर खेल में जान डाल दी. विराट कोहली ने नाबाद 82 रन बनाये 51 बॉल में. कोहली ने अपनी पारी में 9 चौके 2 छक्के लगाए. भारत को विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाया. यह पारी भी विराट की महत्वपूर्ण पारियों में से एक थी.
3. वनडे एशिया कप 2012 पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन
18 मार्च 2012 वनडे एशिया कप 2012. इस दिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान को छह विकेट से मात दी. बांग्लादेश में आयोजित एशिया कप के दौरान ढाका में भारत-पाकिस्तान (Ind VS Pak) का मुकाबला हुआ. पाकिस्तान द्वारा रखे गए 330 रनों के मजबूत लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. गौतम गंभीर जीरो पर ही आउट हो गए थे. बाद में बैटिंग करने उतरे विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बिच 133 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी खेली गई.
विराट ने फिर रोहित शर्मा के साथ 172 रनों की बड़ी साझेदारी की. उमर गुल द्वारा आउट होने से पहले उन्होंने केवल 148 गेंदों पर अविश्वसनीय 183 रन बनाए. विराट कोहली ने अपनी पारी में 22 चौके 2 छक्के की मदद से अपने करियर का सर्वाधिक स्कोर 183 रन बनाया. उनके रनों की मदद से भारत पहले ही विशाल स्कोर का पीछा करने की स्थिति में था. भारतीय टीम ओवर में मैच जीत गई.
4. विश्व कप 2014 सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 72 रन
04 अप्रैल 2014 टी20 विश्व कप इस दिन भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से मात दी. यह मैच ढाका क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. दक्षिण अफ्रीका द्वारा रखे गए 173 रनों के मजबूत लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 35 गेंदों में अपना अर्ध शतक पूरा किया था. इस मुकाबले के आखिरी 4 ओवर में भारत को 40 रन की जरूरत थी. इस समय भारतीय दर्शकों की उम्मीद सिर्फ और सिर्फ विराट पर टिकी थी. वहीं विराट ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया. डेल स्टेन के 18वें ओवर में दो चौके लगाए. विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 44 गेंदों पर 72 रनों की नाबाद पारी खेली. विराट कोहली ने अपनी पारी में 5 चौके 2 छक्के लगाए. भारत को विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया.
5. टी-20 विश्व कप 2016 भारत बनाम पाकिस्तान नाबाद 55 रन
27 मार्च 2016 टी20 विश्व कप, इस दिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान को छह विकेट से मात दी थी. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens, Kolkata) में खेला गया था. पाकिस्तान द्वारा रखे गए 119 रनों लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 23 रन पर 3 विकेट खो दिया था. कोहली ने युवराज सिंह के साथ 61 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 37 गेंदों पर 55 रनों की नाबाद पारी खेली. विराट कोहली ने अपनी पारी में 7 चौके 1 छक्के लगाए. इस तरह विराट कोहली ने भारत को यादगार जीत दिलाई.