Virat Kohli Birthday: सभी के दिल पर राज करने वाले क्रिकेटर खिलाड़ी विराट कोहली का 5 नवंबर को जन्मदिन है. इस बार कोहली का जन्मदिन बेहद खास होने वाला है क्योंकि पांच नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका का मुकाबला होने वाला है. कहा जा रहा है कि विराट कोहली के इस जन्मदिन पर स्पेशल केक काटा जाएगा.
विराट कोहली का जन्मदिन 5 नवंबर को है. इस बार उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए सभी तैयारियां कर रह हैं. खबरों के मुताबिक, कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स (Eden Gardens) में विराट कोहली का बर्थडे मनाया जाएगा. इसके लिए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन खास तैयारी में जुटा हुआ है. विराट कोहली के बर्थडे पर स्पेशल केक का इंतजाम भी किया जाएगा. भारतीय फैंस विराट कोहली के इस जन्मदिन के लिए काफी उत्साहित हैं.
Virat Birthday: विराट के जन्मदिन पर क्या स्पेशल होगा?
- 5 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका का मैच है. इस दिन तकरीबन 70 हजार फैंस स्टेडियम में विराट कोहली के मास्क में नजर आएंगे.
- स्पेशल केक काटा जाएगा
- ईडन गार्डेन्स में लेजर शो का आयोजन किया जाएगा और पटाखे भी छोड़े जाएंगे
यहां आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं जब जन्मदिन केे आसपास विराट मैच खेल रहे हों. इससे पहले साल 2021 और साल 2022 में भी विराट ने जन्मदिन के करीब ही मैच खेला था. 2021 में भारत और स्कॉटलैंड का टी20 विश्व कप था. इस दिन विराट का जन्मदिन पड़ा था. वहीं साल 2022 में कोहली के जन्मदिन के ठीक अगले दिन भारत ने जिंबाब्वे के खिलाफ मैच खेला था.