World Tourism Day के मौके पर घूमें बिहार में स्थित ‘भारत का ताजमहल’

  • खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े
Join Now
  • खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े
Join Now

क्या आप भी घूमने के शौक़ीन हैं? फिर तो आपको पता ही होगा कि आज वर्ल्ड टूरिज्म डे (World Tourism Day) है. इस मौके पर हम आपको घर बैठे घूमाएंगे बिहार. वैसे अगर आपका कभी बिहार जाने का प्लान बने या आप बिहार में रहते हैं तो इन जगहों पर जरूर घूमें जो हम अभी आपको बताने वाले हैं. बिहार में पर्यटन स्थल (Tourist Places In Bihar) की कमी नहीं है. वहीं वर्तमान समय की बात करें तो राज्य सरकार बिहार के टूरिज्म (Bihar Tourism) पर काफी ध्यान दे रही है. ऐसे में जानते हैं बिहार के कुछ मशहूर पर्यटन स्थल (Famous Tourist Place of Bihar) के बारे में. 

  • राजगीर/ Rajgir In Bihar In Hindi  

बिहार के सबसे प्रसिद्ध स्पॉट में से एक है राजगीर. यहां लोग दूर-दूर से आते हैं. भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग राजगीर में आते हैं. यहां बच्चे-बूढे़-नौजवान सभी के लिए कुछ-न-कुछ है. राजगीर में कई पिकनिक स्पॉट (Rajgir’s Picnic Spot) हैं. साथ ही यहां कई सारे पार्क हैं, जहां आप कई तरह के स्पोर्ट्स एक्टिविटी कर सकते हैं.

Untitled design 28

यहां का घोड़ा-कटोरा झील सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यहां जाने के लिए लोग टम-टम (घोड़ा गाड़ी) का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा अगर आपको रोप-वे का मजा लेना है तो भी राजगीर आ सकते हैं. राजगीर स्थित विश्व शांति स्तूप (Viswa Shanti Stupa Rajgir) जाने के लिए आपको पहाड़ की चढ़ाई करनी होगी. आप चाहें तो रोप-वे के जरिए भी यहां पहुंच सकते हैं. ठंड के समय में यहां का नजारा देखते ही बनता है. 

  • पावापुरी/ Pavapuri In Bihar In Hindi 

पावापुरी नालंदा ( Pavapuri Nalanda) जिले में स्थित है. यह बिहार के धार्मिक स्थलों में से एक है. यह स्थान जैन धर्म वालों के लिए किसी तीर्थ स्थल से कम नहीं है. कहा जाता है कि यहां भगवान महावीर को पांच सौ ईसा पूर्व में दफनाया गया था और इस स्थान को ‘अपापुरी’ के नाम से भी जानते हैं.

Untitled design 30 2

इस शहर का मुख्य आकर्षण है ‘जलमंदिर’, जहां हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. यहां पर भगवान महावीर का दाह संस्कार हुआ था. 

  • नालंदा/ Nalanda In Bihar In Hindi 

भारत के सबसे पुराने विश्वविद्यालय नालंद विश्वविद्यालय के बारे में तो सुना ही होगा. वहीं बिहार का यह शहर भी घूमने लायक है. ऐसा माना जाता है कि अंतिम और सबसे प्रसिद्ध जैन तीर्थंकर, महावीर ने यहां 14 मॉनसून सीजन बिताए थे. इस शहर को आज भी शिक्षा केंद्र के रूप में जाना जाता है. यहां आने के बाद आप नालंदा विश्वविद्यालय जरूर देखने जाएं. 

  • बोध गया/ Bodh Gaya In Bihar In Hindi 

गया की तरह बोध गया (Bodh Gaya Visit) भी घूमने लायक जगह है. यह सिटी अपने भव्य मंदिरों के लिए जाना जाता है. बता दें, यहां के मंदिर और मठ (Temples And Monastery Of Bodh Gaya) के दर्शन के लिए चीन और जापान जैसे देश से पर्यटक आते हैं.

Untitled design 27

बोधगया में स्थित बोधि मंदिर (Mahabodhi Temple) यूनेस्को की हेरिटेज प्‍लेस है. ऐसी मान्यता है कि यहां वह बोधि वृक्ष स्थित है जिसके नीचे बैठकर भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया था. यह वृक्ष 200 साल पुरानी है. इस मंदिर की आस्था आप इस बात से समझिए कि बड़ी संख्या में हिंदू, जैन, आदि धर्म के लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं. 

  • गया/ Gaya In Bihar In Hindi 

वहीं गया (Gaya) की बात करें तो यहां भी विदेशी पर्यटन की संख्या अधिक है. पितृपक्ष के समय देश-विदेश से लोग यहां आकर अपने पूर्वजों की मोक्ष की प्राप्ति के लिए पिंडदान करते हैं. कहा जाता है कि गया में पिंड दान करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यहां सीता जी ने तर्पण किया था. तर्पण का अर्थ हैै देवी-देवताओं, ऋषियों एवं पितरों को जल दान करना. अब इस बात से आप इस शहर का महत्व समझ सकते हैं. गया में अनेकों मंदिर है. यहां का विष्णुपद मंदिर बहुत मशहूर है. 

  • सासाराम/ Sasaram In Hindi In Bihar 

सासाराम ऐतिहासिक दृष्टि से बिहार का एक चर्चित शहर है. यहां शेर शाह सूरी का मकबरा है. यह भारत के सबसे प्रभावशाली मकबरों में से एक है. इसे दूसरा ‘भारत का ताजमहल’ की उपाधि दी गई है.

Untitled design 29 2

बता दें, इस मकबरे का निर्माणकार्य 1540 और 1545 के बीच पूरा हुआ था. शेर शाह सूरी  का यह मकबरा वास्तुकला की इंडो-इस्लामिक शैली का एक सुंदर नमूना है जो लाल पत्थर से बना है. इसे फ्रंट के हिस्से में बहुत खूबसूरत नक्काशी है. 

Best Time To Visit Bihar: यहां देखें 

अगर आपने मन बना ही लिया है कि इस छुट्टी अपने परिवार के साथ बिहार घूमने जाएंगे तो पहले बिहार घूमने का सही समय (Best Time To Visit Bihar) जान लें. बिहार घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च का माना जाता है, खासकर आपको गया, नालंदा आदि घूमना हो तो. इसका कारण यह है कि बिहार एक बाढ़ ग्रस्ति राज्य है. यहां हर साल मॉनसून के महीने में बाढ़ आती है. वहीं इस राज्य में गर्मी भी बहुत पड़ती है. गर्मी और मॉनसून को देखते हुए अक्टूबर से मार्च का महीना बिहार घूमने के लिए सबसे सही माना जाता है. 

क्यों मनाते हैं World Tourism Day? 

विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) मनाने के पीछे का उद्देश्य है पर्यटन के महत्व को लेकर लोगों के बीच जागरुकता बढ़ाना. यह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक मूल्यों को प्रभावित करता है. यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहला विश्व पर्यटन दिवस (First World Tourism Day) 1980 में आयोजित किया गया था.

  • खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े
Join Now
  • खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े
Join Now