आसमान की ओर चला ISRO का आदित्य L1, श्रीहरिकोटा से भरी उड़ान

10 दिन पहले, 23 अगस्त को, भारत ने अपनी अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। इससे भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाला पहला देश बना। हमारा चंद्रयान मिशन अब भी जारी है,

लेकिन इसके बाद, ISRO ने एक और महत्वपूर्ण मिशन की तैयारी की है, जिसका नाम "आदित्य L1" है। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य सूरज से जुड़ा है, और हाल ही में श्री हरि कोटा से उसका प्रक्षेपण हो चुका है।