No. 5 रोहित शर्मा

रोहित शर्मा वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. उन्होंने 453 मैच में 97 अर्धशतक बनाए हैं.

No. 4 सौरव गांगुली

सौरव गांगुली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए 424 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 107 पचास से अधिक स्कोर बनाए हैं. इन्होंनेे 424 मैच में 107 अर्धशतक बनाए हैं 

No. 3  विराट कोहली

भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 134 पचास से अधिक स्कोर के साथ विराट कोहली सौरव गांगुली को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 509 मैच में 134 अर्धशतक बनाए हैं.

No. 2 राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने 509 मैच में 146 अर्धशतक बनाए हैं.

No. 1 सचिन तेंदुलकर 

अधर्शतक बनाने में सबसे आगे मास्टर ब्लास्टर हैं  664 मैच में सचिन ने 164 अर्धशतक जीते हैं