दिवाली में क्यों जलाते हैं तील के तेल का दीया?

दिवाली का पर्व जल्द ही आने वाला है. इस बार दिवाली 12 नवंबर को है. वहींं इस पर्व को दीपों का पर्व कहते हैं

दीपावली में दीए जलाने की परंपरा है. कहते हैं इससे देवी-देवता खुश होते हैं

दीपावली के मौके पर लोग घी और तिल के तेल का दीया जलाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं तिल के तेल का दीया जलाने के कई फायदे हैं 

इससे वातावरण शुद्ध होता है

हमारे भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है

शनि का दुष्प्रभाव नष्ट होता है. कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत करता है

कहते हैं इससे चंद्रमा की ऊर्जा संतुलित होती है