WFI Protest: जानिए क्यों विनेश फोगाट ने की धरना स्थल पर आए लोगों से एक रात रुकने की विनती? 

कुंअर बेचैन की लिखी एक पंक्ति है- “चलने को एक पांव से भी चल रहे हैं लोग, पर दूसरा भी साथ दे तो और बात है”. कुछ ऐसा ही मंजर रविवार की शाम दिल्ली के जंतर मंतर पर दिखा. 

जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है और अब इसमें दूसरे लोग भी शामिल होते जा रहे हैं. इस कदर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ रहा है. हालांकि, इस बात के भी आरोप लग रहे हैं कि किसान आंदोलन की तरह इस आंदोलन को भी राजनीतिक रूप दिया जा रहा है. बता दें कि रविवार को धरना स्थल पर किसान संघ की ओर से आवाज़ बुलंद की गई. वहीं खिलाड़ियो के समर्थन में पंंजाब क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ दर्शन पाल और वरिष्ठ पत्रकार अशोक वानखड़े भी दिखे. 

डॉ दर्शन पाल ने रविवार को आंदोलन में कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष द्वारा जो हरकत की गई है वह शर्मनाक है. उन्हें तो सारे खिलाड़ियों को अपने बच्चों जैसा प्यार करना चाहिए था. उन्होंने कहा, “ मुझे तो अब शर्म आती है कि हम कैसे देश के रहने वाले हैं, जिसमें ऐसे लोग फेडरेशन के अध्यक्ष बने हुए हैं. मुझे पता है कि आपलोग किसान परिवारों से आते हैं, मजदूर परिवारों से आते हैं, मेहनतकश परिवारों से आते हैं. इसलिए हमारे किसान मजूदर संगठनों की जिम्मेदारी बनती है कि हम इन पहलवान बच्चे और बच्चियों को समर्थन दें. ये पहलवान खिलाड़ी हमें जब भी बुलाएंगे, हम आएंगे.” 

वहीं धरना स्थल पर मौजूद वरिष्ठ पत्रकार अशोक वानखड़े ने कहा कि यह गलत हो रहा है. उन्होंने कहा कि देश में कहीं भी कुछ भी गलत हो रहा होता है तो वह आवाज़ बुलंद करते हैं. इस बार भी वह पहलवानों के साथ खड़े होकर सरकार से सवाल करने आए हैं. 
वहीं विनेश फोगाट ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि लड़कियों का शोषण करना, इससे बड़ा अपराध कोई हो सकता है.” इस सवाल पर कि सरकार आपका साथ दे रही है फोगाट ने आगे कहा, “आप सब से विनती है कि आज रात को रुको हमारे साथ यहां, कल रुको, परसों रुको, बिजली काट देती है, पूरी रात मच्छर काटते हैं, आप रुको फिर हम आपसे पूछेंगे कि प्रशासन कितना हमारा साथ देती है.”

WFI Protest

जंतर मंतर पर पहलवानों के आंदोलन की कुछ तस्वीरें (क्रेडिट-गुगल इमेज)

वहीं बजरंग पूनिया ने मीडिया वालों को संबोधित करते हुए कहा, “जितने लोग यहां आए हैं मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि बृजभूषण जैसे लोगों के इतने क्रिमिनल रिकॉर्ड हैं, क्या इसे देखकर आप अपनी लड़कियों को खेलने भेज सकते हैं?” उन्होंने कहा कि हमारे मेडल पर ये लोग सवाल उठाते हैं. पर हम में से किसी का कोई क्रिमनल रिकॉर्ड नहीं जबकि नेताओं का तो है. 

दरअसल, भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप को लेकर पहलवान जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं. उनकी मांग है कि भाजपा नेता बृजभूषण पर कार्रवाई हो. साथ हीं खिलाड़ियों को इंसाफ मिले. इसके लिए पहलवान लंबी लड़ाई लड़ने के लिए भी तैयार हैं. विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया इस आंदोलन के तीन प्रमुख चेहर हैं. 

टैग्स- #WFI #BJP #Wrestler Protest #Bajrang Puniya #Sakshi Malik #Vinesh Phogat #Darshan Pal Singh #Farmer Union #Jantar Mantar