राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में G-20 की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. इस बार भारत G-20 सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में G-20 शिखर सम्मेलन का 18 वां आयोजन 9-10 सितंबर को होगा. आइए, ऐसे में जानते हैं G-20 शिखर सम्मेलन के बारे मेें सबकुछ
क्या है G-20 शिखर सम्मेलन?
G-20 दुनिया के 20 देशों का ऐसा समूह हैं, जिसमें 19 देश और यूरोपियन संघ शामिल हैं. इस शिखर सम्मेलन में सदस्य देश के साथ अन्य देशों को राष्ट्रध्यक्ष शिरकत करते हैं. इसमें भारत, अमेरिका, चीन, रूस, ब्राजील, कनाडा, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, कोरिया गणराज्य, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूके एवं यूरोपीय संघ शामिल हैं.
दिल्ली में कहां आयोजित होगा G-20 सम्मेलन?
G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन दिल्ली स्थित आईटीपीओ कन्वेंशन सेंटर के प्रगति मैदान में होगा. यहां 9-10 सितंबर को जी-20 समिट होगा, जिसमें कई देशों के राष्ट्रध्यक्ष आएंगे.
G-20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली में क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा?
दिल्ली पुलिस द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक, 7-11 सितंबर तक नई दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में कुछ ट्रैफिक से जुड़ी कुछ पाबंदी लागू होगी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर कुछ पाबंदी रह सकती है या उनके रास्ते को बदला जा सकता है. हालांकि, एयरपोर्ट, मेट्रो, दूसरे राज्यों से आने-जाने वाली बसें, सिटी बसें और टैक्सियां बिना रोक टोक के जारी रहेंगी. सिटी बस न्यू दिल्ली इलाके में उपलब्ध नहीं रहेंगी.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि सरकार और प्रशासन की ओर से इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि दिल्ली के लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. इसलिए जरूरत के सामान जैसे कि दूध, सब्जी, फलों के दुकान, ग्रोसरी शॉप और मेडिकल शॉप आदि खुले रहेंगे.
यह भी पढ़ें: CHANDRAYAAN 3: सफलता-असफलता के बीच ISRO का क्या है कहना, चंद्रयान 1 और चंद्रयान 2 की पूरी जानकारी
Tags: #G20NewDelhi #G20SubmitGuidlines #G20ShikharSammelan #DelhiTraffic #DelhiTrafficDuringG20