- खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े
- खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े
सोशल मीडिया के ऐप व्हाट्सएप पर एक नया फीचर आया है, WhatsApp Channel. व्हाट्सएप चैनल एडमिन को टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल को ब्रॉडकास्ट करने की अनुमति देता है. इस नए फीचर की मदद से आप अपने पसंदीदा सेलेब्स के चैनल को फॉलो कर सकते हैं. आइए, जानते हैं इसके बारे में सबकुछ
क्या है WhatsApp Channels?
अगर आपने टेलीग्राम का इस्तेमाल किया होगा तो आपको ‘चैनल’ के बारे में मालूम होगा. ऐसा ही चैनल फीचर व्हाट्सएप पर भी जोड़ा गया है. व्हाट्सएप चैनल का मतलब एक चैनल जिसमें यूजर किसी सिलेब्रिटी या कम्युनिटी, या ग्रुप को फॉलो कर सकता है. यानि दुनिया की जानी-मानी हस्तियां यहां मौजूद होंगी. साथ ही कई तरह के प्लेटफॉर्म हैंडल भी यूजर को उपलब्ध होंगे जैसे न्यूज, सिनेमा, स्पोर्ट्स, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी आदि.
यह एकतरफा ब्रॉडकास्टिंग समाधान है जो एक बार में एक बड़ी संख्या में ग्राहकों या अनुयायियों से जुड़ने का मौका देगा. व्हाट्सएप चैनल के मदद से एड्मिनिशट्रेेशन एक बार में अनगिनत लोगों के बीच अपनी बात रख सकते हैं. लेकिन हां, जैसा कि हमने पहले भी बताया यह एकतरफा माध्यम है तो यूजर्स इसके जरिए अपनी प्रतिक्रिया या मैसेज नहीं भेज सकेंगे. सबसे पहले जून के महीने में व्हाट्सएप ने ‘Channels’ फीचर को जोड़ने की सूचना दी थी. वहीं हाल ही में इसे लागू कर दिया गया है.
WhatsApp Channels से क्या बदला है?
आपने गौर किया होगा कि व्हाट्सएप पर जो ‘स्टेटस’ टैब अब तक देखते होंगे वह पूरी तरफ बदल गया है. ‘स्टेटस’ की जगह ‘अपडेट्स’ टैब ने ले ली है. वहीं अपडेट के बाद टैब आपको ऊपर की तरह चैट्स के बगल में Updates का टैब दिखेगा. इस टैब पर क्लिक करने के बाद आप्को स्टेटस सेक्शन के नीचे चैनल का ऑप्शन दिखेगा. यहां आपको पहले से ही क्रिएट किए गए कई चैनल दिखेंगे, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं.
व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं?
व्हाट्सएप चैनल को बनाने का तरीका iOS और Android में एक जैसा है. इसके लिए आप इन टिप्स को फॉलो करें-
- iOS और Android पर व्हाट्सएप लॉन्च करें. फिर ‘अपडेट्स’ सेलेक्ट करें
- चैनल सेक्शन के बगल में एक प्लस सिंबल आएगा. इस + साइन पर क्लिक करें
- इसके बाद क्रिएट चैनल को सेलेक्ट करें व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए
- जब आप यह सब स्टेप्स कर लेंगे तो एक पॉप बॉक्स आएगा. कंटीन्यू करने के लिए क्लिक करें
- इस बिंदु पर, आपको व्हाट्सएप ग्रुप के समान कुछ अनुकूलन विकल्प दिखाई देंगे.
- यहां, आप एक प्रोफाइल चित्र सेट कर सकते हैं और चैनल का नाम और विवरण दर्ज कर सकते हैं. उसके बाद क्रिएट चैनल बटन पर टैप करें.
इस तरह आप अपना पहला व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं. सभी चैनल संदेश आपके चैनल को फॉलो करने वाले किसी भी व्यक्ति को दिखाई देगा, इसलिए अपने चैनल पर कुछ भी भेजने से पहले इसे ध्यान में रखें.
खुद का व्हाट्सएप चैनल कैसे शेयर करें
अब तक तो आप समझ गए होंगे कि खुद का व्हाट्सएप चैनल कैसे बनेगा. लेकिन अपने दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए आपको इसे ज्यादा-से-ज्यादा शेयर करने की जरूरत है. व्हाट्सएप चैनल को शेयर करना काफी आसान है. इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- ‘अपडेट्स’ मेन्यू के अंदर आपको व्हाट्सएप चैनल मिल जाएगा.
- इसे खोलने के बाद, दाएं कॉर्नर में दिए चैनल लिंक बटन को टैप करें.
- जैसे ही आप इसे टैप करेंगे, आपके सामने URL शेयर करने के 4 ऑप्शन आएंगे. यह ऑप्शन हैं- ‘सेंड लिंक थ्रू व्हाट्सएप, शेयर टू माई स्टेटस, कॉपी लिंक और शेयर लिंक. अब इसमें जो आपको बेहतर लगे उसे चुन लें.
व्हाट्सएप चैनल डिलीट कैसे करें
आप चाहें तो बनने के बाद अपना व्हाट्सएप चैनल डिलीट भी कर सकते हैं. इसके लिए फॉलो करेें यह स्टेप्स-
- व्हाट्सएप चैनल को डिलीट करने के लिए अपडेट्स पेज पर जाएं
- आप जिस चैनल को डिलीट करना चाहते हैं उसे खोल लें, फिर चैनल के नाम को press करें.
- अब डिलीट चैनल बटन दबाएं.
- खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े
- खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े