

बॉलीवुड में शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने कई फिल्मों में काम किया है. इस दौरान इस दिग्गज अभिनेता ने खूब नाम कमाया. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में एक समय ऐसा आया जब उन्हें अपने रंग के वजह से रिजेक्ट होना पड़ा था. यह वही दौर था जब उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया पूनम चंदीरमानी से प्यार हो गया था और वो उनका हाथ मांगने उनके घर गए थे. तब पूनम की मां ने शत्रुघ्न सिन्हा को उनके रंग के वजह से रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन यह मुश्किल दौर छंटा और अंतत: शत्रुघ्न और पूनम की शादी हुई. यह मजेदार किस्सा क्या है, कैसे शत्रुघ्न और पूनम की शादी हुई, जानने के लिए पढ़ें पूरा लेख.
शुरुआती दौर: शत्रुघ्न सिन्हा से ‘बिहारी बाबू’ और ‘शॉटगन’ तक का सफर
शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) का जन्म बिहार की राजधानी पटना में हुआ. उन्होंने पटना से ही अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. लेकिन उनके अंदर हमेशा से एक्टिंग करने की चाह थी और इसलिए वह पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) पहुंच गए. यहां से उन्होंने डिप्लोमा किया. फिल्मी दुनिया में उनका सफर देव आनंद (Dev Anand) की फिल्म ‘प्रेम पुजारी’ से शुरू हुआ. इस फिल्म में उन्होंने एक पाकिस्तानी मिलिट्री ऑफिसर का रोल प्ले किया था.
साल 1969 में उन्होंने मोहन सहगल की फिल्म ‘साजन’ में एक पुलिस इंस्पेक्टर का छोटा सा रोल किया था. इस तरह के कई छोटे रोल्स प्ले करने के बाद उन्होंने कई ऐसी फिल्में की जो उनकी पहचान बन गई. इस लिस्ट में कालीचरण, लोहा, जानी दुश्मन, शान, बिहारी बाबू, बदला, क्रांति, खुदगर्ज, शेरनी आदि फिल्म शामिल है. इस तरह शत्रुघ्न सिन्हा का फिल्म की दुनिया में डिमांड बढ़ता चला गया और वो ‘बिहारी बाबू’ और ‘शॉटगन’ नाम से चर्चित हुए. उनका एक सिग्नेचर डायलॉग भी है ‘खामोश’.
क्यों रिजेक्ट हुए थे बिहारी बाबू?
हालांकि, अपने कद-काठी के वजह से न बिहारी बाबू (Bihari Babu) का फिल्मी करियर आसान रहा न उनकी शादी. इसके बाद भी उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा. हालांकि, शत्रुध्न सिन्हा का दिल पूनम चंदीरमानी पर आया.
एक शौ के दौरान अभिनेता ने बताया था, “ पूनम को देखते ही मुझे उनसे प्यार हो गया था. फिर जब शादी के लिए मैं उनकी मां से मिला था तो उन्होंने देखते ही रिजेक्ट कर दिया था. उनका मानना था कि मैं उनकी बेटी के लिए फिट नहीं हूं. इसलिए वो नहीं चाहती थी कि हम दोनों शादी करें.”
असल जिंदगी में जहां शादियों में महिलाओं को रूप-रंग के आधार पर रिजेक्ट किया जाता है. वहीं बॉलीवुड में काम करने वाले इस दिग्गज अभिनेता के साथ इसका ठीक उल्टा हुआ. उन्हें उनकी सास ने उनके रंग के वजह से रिजेक्ट कर दिया था. खुद अभिनेता ने बताया कि उनकी सास ने उन्हें देखते ही यह तक कह दिया था, “मेरी बेटी इतनी गोरी है और तुम इतने काले हो, अगर तुम दोनों को खड़ा करके कोई रंगीन फोटोग्राफ भी खीचेगा तो ब्लैक एंड व्हाइट का ही इफेक्ट आएगा.”
यही नहीं जब अभिनेता के बड़े भाई राम सिन्हा और निर्देशक एनएन सिप्पी उनकी शादी की बात करने पूनम के घर गए थे तब पूनम की मां ने ना सिर्फ प्रपोजल को ठुकरा दिया बल्कि वो दोनों से काफी नाराज हुईं थीं.
जब खुद की शादी में 3 घंटे लेट पहुंचे थे शत्रुघ्न
शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की शादी से जुड़ा एक और किस्सा बहुत मशहूर है. कहा जाता है कि उन्हें लेट-लतीफी की आदत है. वो अपनी शादी में भी लेट पहुंचे. यहां आपको बता दें कि अभिनेता अपनी शादी में 3 घंटे लेट पहुंचे. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा करते हुए कहा था, “ मैं वक्त का बिल्कुल भी पाबंद नहीं था. अक्सर सेट पर भी देरी से पहुंचता था. यह मेरी आदत हो गई थी. मैं अपनी शादी में भी 3 घंटे लेट पहुंचा था.”

