- खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े
- खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े
ईरानी मानवाधिकार कार्यकर्ता नरगिस मोहम्मदी (Narges Mohammadi) को नोबेल शांति पुरस्कार 2023 से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है. नोबेल कमिटी का ऐसा मानना है कि नरगिस मोहम्मदी (Narges Mohammadi) ने महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई है. साथ ही महिलाओं के हक और आजादी की बात की है. नरगिस मोहम्मदी नोबेल शांति पुरस्कार (Noble Peace Prize) जीतने वाली 19वीं महिला हैं. वो फिलहाल जेल में बंद हैं.
इस नोबेल पुरस्कार के तहत नरगिस को 8.33 करोड़ का इनाम और एक गोल्ड मेडल दिया जाएगा. नरगिस मोहम्मदी को मई 2016 में “मृत्युदंड के उन्मूलन के लिए अभियान चलाने वाले एक मानवाधिकार आंदोलन” की स्थापना और संचालन के लिए तेहरान में 16 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी. वर्तमान में वो जेल में हैं.
कौन है नरगिस मोहम्मदी?
नरगिस मोहम्मदी (Narges Mohammadi) ईरान की महिला पत्रकार और कार्यकर्ता हैं. वो 51 साल की हैं और 31 सालों से ईरान के जेल में कैद हैं. उन्हें 154 कोड़ों की सजा सुनाई गई है. ईरान की सरकार का कहना है कि नरगिस उनके खिलाफ प्रोपेगैंडा फैलान का काम कर रही थी. इस वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया.
- खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े
- खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े