बिग बॉस ओटीटी 2 की कंटेस्टेंट और मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मनीषा रानी (Manisha Rani) को कौन नहीं जानता? आजकल हर तरफ उनके ही चर्चे हैं. यूं तो मनीषा रानी अपने ‘दो टुक जवाब’ देने केे अंदाज और लुक्स के लिए काफी चर्चा में रहती हैं. लेकिन इन दिनों उन्हें लेकर एक अलग ही चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि मनीषा रानी बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री (Bollywood Music Industry) से किसी को डेट कर रही हैं. आखिर ये है कौन?
Manisha Rani Highlights: जानें मनीषा रानी के बारे में कुछ पॉइंट्स में
- मनीषा रानी हैं फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
- टोनी कक्कड़ के साथ पसंद किया गया था जमनापार वीडियो सॉन्ग
- टोनी के बाद मनीषा ने उनकी बहन नेहा के साथ बनाया वीडियो
Social Media Influencer Manisha Rani: इन दिनों मनीषा रानी किसी को डेट कर रही हैं. कहा जा रहा है कि यह काफी अमीर व्यक्ति है. साथ ही इस व्यक्ति का बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री से रिश्ता है. अब ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन है वह शख्स जिसे मनीषा रानी डेट कर रही है?
Manisha Rani जिसे डेट कर रही हैैं उस शख्स का Neha Kakkar से क्या है रिश्ता?
बता दें, ऐसी चर्चा है कि मनीषा रानी बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Bollywood Singer Neha Kakkar) के भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के साथ काफी समय से दिख रही हैं. जब टोनी बिग बॉस के लाइव कॉन्सर्ट में आए थे तब उन्होंने मनीषा रानी के साथ स्पेशल परफॉर्मेंस दी थी. यही नहीं, उन्होंने मनीषा को वादा किया था कि शो के बाद वह मनीषा के साथ गाना निकालेंगे. टोनी ने यह वादा पूरा भी किया. जी हां, हाल ही में टोनी कक्कड़ और मनीषा रानी का एक गाना रिलीज हुआ है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. यह गाना है ‘Jamna Paar’. आप इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं.
रोहनप्रीत ने किया कमेंट, कहा- मेरा प्यार और भाई की लवर
हाल ही में मनीषा को नेहा कक्कड़ के साथ भी देखा गया. यह दोनों एक रील में दिखीं. नेहा कक्कड़ के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए मनीषा ने लिखा, “ मेरी फेवरेट और प्यारी नेहा के साथ जल्द ही रील आने वाली ह”. मनीषा के इस पोस्ट पर टोनी ने कमेंट किया- “लव यू दोनों को”. वहीं नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत (Rohanpreet Singh) सिंह ने भी इस फोटो पर कमेंट किया. उन्होंने लिखा, “मेरा प्यार और भाई की लवर”. रोहन प्रीत का यह कमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. मनीषा के चाहने वालों में यह मैसेज गया कि टोनी और मनीषा रिलेशन में हैं.