बागेश्वर धाम वाले बाबा आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. बिहार से जाते ही बाबा बागेश्वर को यह सुविधा दी गई है. अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्या हुआ जो बिहार से जाने के बाद बाबा को यह सुविधा दी गई है, तो आइए जानते हैं-
धीरेंद्र शास्त्री को वाई कैटेगरी की सुरक्षा दिए जाने का ऐलान केंद्र सरकार ने किया है. बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. केंद्र सरकार ने Y कैटेगरी की सुरक्षा को मंजूरी दी है. बता दें कि बीते दिनों आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली थी. इसे लेकर अब केंद्र सरकार ने धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में इजाफा किया है. अब वे वाई कैटेगरी की सुरक्षा में रहेंगे उनके साथ कमांडों सहित 8 जवान रहेंगे.
बिहार के आईपीएस अरविंद पांडेय ने भी बाबा बागेश्वर की सुरक्षा की चिंता जताते हुए जेड प्लस सुरक्षा की मांग की थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि Z+Security की इस देश में सर्वाधिक आवश्यकता बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को है.
बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय लोक जनता दल (रालोजद) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा में बढ़ोतरी करते हुए जेड कैटगरी की सुरक्षा देने का ऐलान किया था. इससे पहले लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी की सुरक्षा जेड प्लस कर दी थी. वहीं अब बिहार के डीजी अरविंद पांडेय ने बाबा बागेश्वर की सुरक्षा जेड प्लस करने की मांग कर दी थी. लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें वाई कैटगरी की सुरक्षा प्रदान की है.
यह भी पढ़ें: Vaibhavi Upadhyaya के बाद आई Nitesh Pandey की मौत की खबर, दोनों ने किया था ‘अनुपमा’ के साथ काम
टैग्स- #BabaBageshwar #YSecurity #BiharNews #BabaBageshwarSecurityNews