भोजपुुरी के पावरस्टार (Bhojpuri Powerstar) कहे जाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) अपनी एक तस्वीर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस तस्वीर में पवन सिंह राजद मंत्री तेज प्रताप यादव (RJD Minister Tej Pratap Yadav) के साथ दिखे. इस तस्वीर में पवन सिंह (Pawan Singh) इस अंदाज में बैठे हुए हैं कि लग रहा है कि वह तेज प्रताप के पैरों पर हाथ रखे हुए हैं. इस तस्वीर को लेकर उनके चाहने वाले और विरोधी अलग-अलग कॉमेंट कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “पावर सीज”.
दरअसल, पवन सिंह (Bhojpuri Actor Pawan Singh) की तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के साथ की तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पवन सिंह ने तेज प्रताप का पैर पकड़ रखा हो. मानो पवन सिंह तेज प्रताप से आशीर्वाद मांग रहे हों. वहीं राजद के मंत्री और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे पवन सिंह पर हाथ रखें हुए हैं. हालांकि, यह तस्वीर कब और कहां की है इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है.
मालूम हो कि ट्विटर पर वायरल होते इस तस्वीर पर तरह-तरह के कॉमेंट आने लगे. एक यूजर ने लिखा, “पावर यहीं से शुरू होता है और यहीं खत्म”. एक अन्य यूजर ने लिखा, “यादव से बड़का कोई है ही नहीं.” विपिन कुमार यादव नाम के एक यूजर ने लिखा, “पावर इहवा से शुरू होला इहवे से खत्म, अबकी सही जगह पे पैर पकड़े हो, पावर मुंह से चालू होला पैर के नीचे आके खत्म हो जाला!”
बता दें कि पवन सिंह भोजपुरी के सुपरस्टार हैं. उन्हें इंडस्ट्री का पावरस्टार कहा जाता है. पवन सिंह ने कई बार मंच से यह डायलॉग बोला है कि पावर यहीं से (यानी पवन सिंह) शुरू होता है और यहीं पर खत्म. उनका यह डायलॉग भोजपुरी के दर्शक और श्रोताओं के बीच काफी पॉपुलर है. अब तेज प्रताप के साथ पवन सिंह को देखकर यूजर्स इसी डायलॉग के सहारे तंज कसे जा रहे हैं. यही नहीं कई लोगों का कहना है कि पवन सिंह राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने के मूड में हैं. मालूम हो कि कई ऐसे भोजपुरी स्टार हैं जो पहले भोजपुरी इंडस्ट्री में आए और फिर राजनीति में चले गए. मनोज तिवारी और रवि किशन इनमें से हैं.
यह भी पढ़ें: काजोल लेने वाली हैं अजय देवगन से तलाक
Tags: #BhojpuriActor #PawanSingh #TejPratapYadav