प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक कार्यक्रम है, बहुत ही खास, बहुत ही अनोखा, मन की बात. इस बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे होने वाले हैं, जिसे लेकर सभी में उत्साह है. प्रसार भारती ने राजधानी दिल्ली में ‘मन की बात@100’ कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में उन 100 लोगों को आमंत्रित किया गया जिनके बारे में प्रधानमंत्री अपने रेडियो कार्यक्रम में बात कर चुके हैं. कार्यक्रम का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे. इस कार्यक्रम में मनोरंजन, फिल्म, खेल जगत से ऐसी हस्तियां हिस्सा लेंगी जिन्होंने समाज को कुछ देने का काम किया है. बता दें कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को हुई थी.
प्रधानमंत्री हर महीने देश केे लोगों के साथ ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए संवाद करते हैं. इस दौरान वो ऐसे रचनात्मक या नया करने वाले व्यक्ति या संस्था का जिक्र करते हैं. अभी तक पीएम ने 500 व्यक्ति और 250 संस्थाओं का जिक्र किया है. इनमें से 105 लोगों को इस सम्मेलन में भाग लेने केे लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है. यह सम्मेलन दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होने जा रहा है. इसे के साथ इस मौके पर स्पेशल सिक्के और डाक टिकट जारी होंगे.
आमिर खान ने कहा ‘मन की बात’ का पड़ा है गहरा प्रभाव
आमिर खान ने कहा कि यह अच्छी बात है कि देश के नेता लोगों से बात कर रहे हैं और अपने विचार रख रहे हैं. यही नहीं वह लोगों से सलाह भी ले रहे हैं. आमिर नेे कहा कि मन की बात कार्यक्रम का लोगों पर गहरा प्रभाव पड़ा है. अभिनेता ने पीएम के इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया.
यहां आपको बता दें कि 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री अपने 100वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करेंगे. प्रसार भारती ने इस मौके पर सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में अभिनेता आमिर खान, रवीना टंडन, पुदुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी, खिलाड़ी निकहत जरीन और दीपा मलिक, संगीतकार रिक्की केज जैसी कई हस्तियां शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पुंछ पर हुआ आतंकी हमला
टैग्स- #PMNarendraModi #MannKiBaat #AamirKhan #Radio