चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 (Bigg Boss Season 17) जल्द ही आने वाला है. इस शो को लेकर फैंस बहुत बेसब्र हैं. हालांकि, इस शो को लेकर नई बात सामने आई है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस शो से अब सलमान खान (Bigg Boss Host Salman Khan) को निकाला जाएगा. कहा जा रहा है कि इस शो के होस्ट के लिए शो के मेकर्स किसी और की तलाश कर रहे हैं.
खबरों की मानें तो इस बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने इस पूरे सीजन को ही होस्ट करने के लिए मना कर दिया था, लेकिन मेकर्स के कई बार अप्रोच करने के बाद ही सलमान अपनी कुछ शर्तों के हिसाब से राजी हो गए. कहा जा रहा है कि सलमान खान इन दिनों किसी दूसरे प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं. एक्टर करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म के साथ टाइगर 3 (Tiger 3)और नो एंट्री (No Entry) की शूटिंग में भी काफी बिजी हैं. इस वजह से सलमान बिग बॉस 17 शो को होस्ट करने के लिए पूरा समय नहीं दे पाएंगे.
कहा जा रहा है कि सलमान खान के व्यस्त रहने के वजह से करण जौहर और फराह खान बिग बॉस शो को होस्ट कर सकते हैं. हालांकि, सलमान भी इसे समय समय पर होस्ट करेंगे. यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिग बॉस 17 शो का आगाज 15 अक्टूबर से होने जा रहा है. इस बार रियलिटी शो की थीम सिंगल्स वर्सेस कपल्स होगी. आगामी सीजन में कई सारी टीवी जोड़ी आएगी.
साथ ही कई टीवी सेलेब्स की जोडियां भी नजर आएंगी. इसमें 3 कपल और 6 सिगंल कंटेस्टेंट होंगे. इस शो को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
यह भी पढ़ें: जवान फिल्म ने तोड़ा खुद SHAHRUKH KHAN का रिकॉर्ड, पठान, GADAR 2 को छोड़ा पीछे
Tags: #BiggBoss #BiggBossNewSeason #BiggBoss17 #SalmanKhanMovie #Tiger3Update #NoEntryMovieUpdate