- खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े
- खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े
कलाकार अमित तंबोली (Amit Tamboli) ने गणेश चतुर्थी पर एक ऐसी मूर्ति बनाई है जिसने सभी को अचंभित कर दिया. अमित गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर अलग अंदाज में मिनी गणेश पंडाल (Ganesh Pandal) का निर्माण करते हैं. इस साल भी अमित ने इंजेक्शन वॉयल (शीशी) और एम्पुल से गणेश पंडाल बनाया है.
Ganesh Pandal: पंडाल में क्या है खास?
इस पंडाल की लंबाई 36 इंच है. वहीं ऊंचाई 36 इंच और चौड़ाई 34 इंच. अमित तंबोली ने बताया कि इसे बनाने के लिए कांच की शीशी, पार्टिकल बोर्ड, सिलिकॉन गलू, फेविक्विक, ग्लास, बाऊल, रबर टॉप और एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है.
इजेक्शन की लगभग 1465 शीशी और लगभग 1730 एम्पुल और 828 रबर के ढक्कन का उपयोग हुआ है. इसके अलावा करीब 2000 एल्युमिनियम कवर भी पंडाल में लगाई गई है. इंजेक्शन की शीशी के हर चीज का इस्तेमाल पंडाल में किया गया है.
पंडाल बनाने में अमित तंबोली को लगे 120 घंटे
कलाकार अमित तंबोली ने बताया कि इस अनोखी कलाकारी में हमेशा की तरह उनके पिता और मां के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों ने भी साथ दिया. उन्होंने पंडाल बनाने में योगदान देने के लिए स्थानीय लोगों के प्रति भी आभार जताया है. इस पंडाल को बनाने में 120 घंटे लगे. हर दिन आरती के बाद प्रसाद का वितरण भी शीशी में किया जाता है.
- खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े
- खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े