नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है. नीरज चोपड़ा ने बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने दूसरे राउंड में 88.17 मीटर के थ्रो कर गोल्ड मेडल हासिल किया है. ऐसा करने के साथ ही वह वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इस मौके पर उन्हें देश भर से शुभकामनाएं मिल रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा, “प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का उदाहरण हैं. उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न केवल एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई.”
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई दी. खेल मंत्री ने कहा, “नीरज चोपड़ा ने फिर कर दिखाया. भारतीय एथलेटिक्स के गोल्डन बॉय ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता जीती. पूरे देश को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है और यह क्षण भारतीय खेल इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा.” वहीं भू विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचा है और भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया है.
नीरज चोपड़ा को भारतीय सेना ने भी बधाई दी. यहां आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा सेना में सूबेदार के पद पर तैनात हैं. भारतीय सेना ने कहा, “नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर हमें गर्व कराया. भारतीय सेना बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भाला फेंक में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीतने वाले सूबेदार नीरज चोपड़ा को बधाई देती है.” यहां आपको बता दें कि विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में पुरुषों की भाला फेंक में 88.17 मीटर थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण जीता.
यह भी पढ़ें: CHANDRAYAAN 3: सफलता-असफलता के बीच ISRO का क्या है कहना, चंद्रयान 1 और चंद्रयान 2 की पूरी जानकारी
Tags: #SportsNews #NeerajChopra #WorldAthleticsChampionship2023