रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष रक्तदाता दिवस मनाया जाता है. लोगों में जागरुकता फैलाना तो इसका उद्देश्य है ही साथ ही इससे रक्त दान करने वालों का आभार भी प्रकट किया जाता है. 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है. रक्त दान को महा दान भी कहा जाता है, क्योंकि ऐसा कर के आप किसी का जीवन बचाते हैं.
क्यों मनाते हैं World Blood Donor Day?
मालूम हो कि रक्तदाता दिवस मनाने की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2004 में की थी. तब से हर साल 14 जून को रक्तदाता दिवस मनाया जाने लगा है. 14 जून को मनाने के पीछे का एक कारण यह था कि इस दिन महान वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर का जन्म हुआ था. वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर ने ब्लड ग्रुप सिस्टम की खोज की थी. उनके इस योगदान के लिए 1930 में कार्ल लैंडस्टीनर को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था.
World Blood Donor Day पर कुछ स्लोगन
आज रक्तदाता दिवस के दिन हम आपसे साझा करेंगे कुछ ऐसे स्लोगन जिसे आप अपने दोस्तों व रिशतेदारों के साथ साझा कर के उन्हें भी रक्त दान करने के लिए जागरुक कर सकतेे हैं.
- रक्तदान को बनाइए अभियान, रक्तदान करके बचाइए जान
- रक्तदान कीजिए, मानवता के हित में काम कीजिए
- मानवता के मंच से कर दो यह ऐलान, समय-समय पर हम सभी करेंगे रक्तदान
- रक्तदान है सबसे ऊंंचा, इसके जैसा दान है ना दूजा
- वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है
- यदि करनी हो जन सेवा, रक्तदान ही है उत्तम सेवा
यह भी पढ़ें: जानें महिलाओं में मोटापा कम करने के उपाय
Tags: #Worldblooddonorday #Worldblooddonordayslogan #Worldblooddonordayinhindi