World Cup 2023: भारत बनाम बांग्लादेश हाइलाइट्स, कोहली का 48वां शतक

भारत बनाम बांग्लादेश: भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर विश्व कप में अपनी लगातार चौथी जीत हासिल की है. क्योंकि मेजबान टीम ने गुरुवार को पुणे में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया. विराट कोहली ने नाबाद 103 रन बनाकर भारत के 257 रनों के लक्ष्य का पीछा किया. यह कोहली का 48वां वनडे शतक था.

[el_shortcode id=”7623″]

बांग्लादेश ने टॉस जीत के बैटिंग चुनी. बांग्लादेश की और से तंजीद हसन और लिटन दास ने अर्धशतक जड़ा.बांग्लादेश के लिए तंजीद हसन और लिटन दास के बीच मैं पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी हुए. भारत की शानदार बॉलिंग के बदौलत बांग्लादेश महज 256 रन बना पाई.

भारत लक्ष्य का पीछा करने उतरी पहले विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी हुए. भारत के कप्तान रोहित शर्मा (48) और रन बनाकर आउट हो गए और शुभमन गिल भी अर्धशतक लगा के आउट हो गए. विराट कोहली के लिए मंच तैयार था.

कोहली ने 97 गेंद खेली 103 रन बनाये , जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल थे, वर्ल्ड कप मैं पहला शतक आया विराट कोहली का. रन चेस करते हुए आज फिर विराट कोहली ने बता दिया कि उन्हें चेस मास्टर क्यों कहते हैं. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन और अफगानिस्तान के खिलाफ 55 नाबाद का योगदान दिया. विराट कोहली की पिछली चार पारियो में से ये तीसरा 50 से स्कोर अधिक है.

भारत बनाम बांग्लादेश स्कोरबोर्ड

बांग्लादेश बैटिंग स्कोरबोर्ड

बैटररनबॉलचौकेछक्केस्ट्राइक रेट
तंजीद तमीम
lbw b(कुलदीप यादव)
514353118.6
लिटन दास
c शुभमन गिल b रवींद्र जडेजा
66827080.49
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान)
lbw b(रवींद्र जडेजा)
8170047.06
महिदी हसन मिराज
c राहुल b सिराज
3130023.08
तौहीद हृदोय
c शुभमन गिल b ठाकुर
16350045.71
मुशिफिकुर रहीम (विकेटकीपर)
c रवींद्र जडेजा b बुमराह
38461182.61
महमुदुल्लाह
b बुमराह
463633127.78
नासूम अहमद
c राहुल b सिराज
14182077.58
मुस्तफिजुर रहमान
नॉट आउट
170014.29
शोरफुल इस्लाम
नॉट आउट
7301233.33

हसन महमूद बैटिंग नहीं की.

अतिरिक्त 6 रन LB 1, W 5,NB कुल- 256-8(50.0)

नोट: C-कैचर
       B- गेंदबाज

भारत बोलिंग स्कोरबोर्ड

बॉलरओवरमेडेनरनविकेट
जसप्रीत बुमराह101412
मो. सिराज100602
हार्दिक पंड्या0.3080
विराट कोहली0.3020
शार्दुल ठाकुर 90591
कुलदीप यादव100471
रवींद्र जडेजा100382

भारत बैटिंग स्कोरबोर्ड

बैटररनबॉलचौकेछक्केस्ट्राइक रेट
रोहित शर्मा (कप्तान)
c तौहीद हृदोय b हसन महमूद
484072120
शुभमन गिल
c महमुदुल्लाह b महिदी हसन मिराज
53555296.36
विराट कोहली
नॉट आउट
1039764106.19
श्रेयस अय्यर
c महमुदुल्लाह b महिदी हसन मिराज
19252076
केएल राहुल (विकेटकीपर)
नॉट आउट
343431100

हार्दिक पंड्या,रवींद्र जडेजा,शार्दुल ठाकुर,कुलदीप यादव,जसप्रीत बुमराह,मो. सिराज बैटिंग नहीं की.

अतिरिक्त 4 रन LB 0, W 2,NB 2 कुल- 261-3(41.3)

बांग्लादेश बोलिंग स्कोरबोर्ड

बॉलरओवरमेडेनरनविकेट
शोरफुल इस्लाम80540
मुस्तफिजुर रहमान50290
नासूम अहमद9.30600
हसन महमूद80451
महिदी हसन मिराज100472
महमुदुल्लाह1060

एमसीए, पुणे में वनडे में विराट कोहली

61(85) vs Aus,2013

122(102) vs Eng,2017

29(29) vs NZ ,2017

107(119) vs WI,2018

56(60) vs ENG,2021

66(79) vs ENG,2021

7(10) vs ENG,2021

103*(97) vs BAN,2023,Today

कुल: 8 पारी में 551 रन, औसत 78.71, स्ट्राइक रेट 94.34

विराट कोहली की एक ही जगह पर 500 से अधिक वनडे रन

800-SBNS, Mirpur,Dhaka

644-RPS,Colombo

587-Visakhaptnam

571-Port of Spain, trinidad

551-MCA, Pune

किसी भारतीय स्थल पर सर्वाधिक वनडे रन

587-विराट कोहली,विशाखापत्तनम

551-विराट कोहली,पुणे

534-सचिन तेंदुलकर,बेंगलुरु

529-सचिन तेंदुलकर,ग्वालियर

496-सचिन तेंदुलकर,कोलकाता

भारत के लिए सर्वाधिक विश्व कप शतक

रोहित शर्मा -7

सचिन तेंदुलकर-6

सौरव गांगुली-4

शिखर धवन-3

विराट कोहली -3

विश्व कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह कोहली का पहला शतक था

ऐसे भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वर्ल्ड कप में एक ही टीम के खिलाफ खेलते हुए बनाए 1 से अधिक शतक

सचिन तेंदुलकर ने 2 शतक केन्या के खिलाफ बनाये थे.

सौरव गांगुली ने 2 शतक केन्या के खिलाफ बनाये थे.

रोहित शर्मा ने 2 शतक बांग्लादेश के खिलाफ बनाये थे.

विराट कोहली ने 2 शतक बांग्लादेश के खिलाफ बनाये.