हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस बार विश्व पर्यावरण दिवस की थीम (World Environment Day Theme) प्लास्टिक पॉल्यूशन (Solution To Plastic Pollution) की समस्या का हल है. वहीं बिहार में भी पर्यावरण दिवस मनाया गया.
बिहार की राजधानी पटना के युवाओं ने कुछ अलग अंदाज में पर्यावरण दिवस मनाया. पटना के लक्ष्य संस्था और एएन कॉलेज के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ इंवाइरोमेंटल साइंस की ओर से कॉलेज के प्रांगण में इस्तेमाल किए गए टायर में पौधारोपण किया गया. इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों में 3R (रिड्यूस, रियूज, रिसाइकल) को लेकर जानकारी दी गई.
आम लोगों को बताया गया कि कैसे इस 3R के फॉर्मूला को लोग अपने दिनचर्या में लागू कर सकते हैं.लक्ष्य संस्था के बिहार प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री सुमन्त प्रज्वल ने छात्रों, शिक्षकों एवं स्टाफ्स को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए शपथ दिलवाया.

बता दें कि इस मौके पर पीजी डिपार्टमेंट ऑफ एनवीरोंमेंटल साइंस के विभागाध्यक्ष मनोरमा, मानशी पांडे , लक्ष्य संस्था के बिहार प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमन्त प्रज्वल, प्रोजेक्ट ऑफिसर रोहित रंजन सिंह, फील्ड ऑफिसर सागर कुमार एवं अन्य मौजूद थे.

मालूम हो कि पर्यावरण दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य है लोगों में पर्यावरण को लेकर जागरूकता फैलाना. संयुक्त राष्ट्र महासभा के पर्यावरण सुधारों के लिए आयोजित किए जाने वाले विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें: जानें महिलाओं में मोटापा कम करने के उपाय
Tags: #WorldEnvironmentDayTheme #SolutionToPlasticPollution #Waystoreduceplasticwaste #WorldEnvironmentDay2023 #WorldEnvironmentDay #HappyEnvironmentDay