इस शहर को ये हुआ क्या, कहीं राख है तो कहीं धुआं-धुआं. ये पंक्ति एक बहुचर्चित सरकारी विज्ञापन का है. इस विज्ञापन का मुख्य उद्येश्य था शहर की आबादी को तंबाकू जैसे पदार्थ की तरफ जाने से रोकना. आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस है. ऐसे में जानते हैं कि ये दिन क्यों मनाया जाता है और इसकी अहमियत क्या है.
बता दें कि हर वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. इस दिन को इस उद्देश्य से मनाया जाता है कि लोगों को तंबाकू के सेवन करने से रोका जा सके. साथ ही विश्व तंबाकू निषेध दिवस के जरिए लोगों को इसके दुष्प्रभाव के बारे में जागरुक किया जाता है. इस दिन को और प्रभावी बनाने के लिए लोग कोट्स या फिर मैसेज का इस्तेमाल करते हैं. आइए, हम भी आपको ऐसे ही कुछ कोर्ट्स या मैसेज बताएंगे जिसे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर जागरुकता फैला सकते हैं.
गुटखा खाकर, पान चबाकर नहीं बढ़ेगा सम्मान!
उल्टा कैंसर हो जाएगा चली जाएगी जान
इसलिए आज से अपनी सेहत का दो ध्यान!
धूम्रपान से दूरी रखो, छोड़ो गुटका पान
तंबाकू से खतरा है, मोल मत लीजिए
आओ मिलकर ये संकल्प करें, धूम्रपान को बंद करें.
धूम्रपान का न करें उपयोग, उससे होते अनेक रोग.
शरीर का रखना हो ध्यान, तो बंद करें धूम्रपान.
मत लगाइए खुद को आग,
धूम्रपान का करिए त्याग!
धूम्रपान से मुक्ति, बीमारियों से मुक्ति!
आज ही तंबाकू सेवन और धूम्रपान छोड़ें!
जब आप सुर्ती, तंबाकू, पान, गुटखा खाते हैं तो बच्चे भी सीखते हैं….
तंबाकू खाने की आदत को छोड़िए और परिवार के लिए मिसाल बनिए।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2023
यह भी पढ़ें: बिहार में अब BBA, BCA, BTECH वाले भी बन सकेंगे शिक्षक
Tags: #WorldNoTobaccoDay #WorldNoTobaccoDay2023 #Tobaccodayquotes