इस Sunday हो रहे हैं बहुत बोर, परिवार के साथ देखना चाहते हैं Web Series तो देख डालिए इनमें से एक

अब मनोरंजन की दुनिया केवल फिल्मों तक सीमित नहीं रही बल्कि इसका एक बड़ा हिस्सा बन गया है OTT प्लेटफॉर्म. OTT पर न सिर्फ आपको आपके पसंद का कॉन्टेंट मिलता है बल्कि यहां आपके पास चुनने की सुविधा प्राप्त होती है. हालांकि, कुछ लोगों की यह शिकायत होती है कि कोई बंदिश नहीं होने के कारण OTT पर कई बार जरूरत से ज्यादा अभद्रता परोसी जाती हैै. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे वेब सीरीज (Recent Web Series) जिन्हें आप अपने परिवार व दोस्तों के साथ बैठकर देख सकते हैं. 

  • गुल्लक सीजन 3 

गुल्लक सीजन 3 (Gullak Season 3) एक फैमिली ड्रामा (Family Drama) पर आधारित वेब सीरीज है. इसे देखने के बाद आपको लग सकता है कि यह आपकी ही घर की कहानी है. इस शो में हर दिन घरों में होने वाली तकरार, प्यार और तमाम उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है. यह सीरीज SonyLIV पर मौजूद है. 

  • होम 

एकता कपूर के अब तक के काम से अलग ‘होम’ (Home Web Series) एक ऐसी सीरीज है जो आप सभी को देखनी चाहिए. हां, इसमें भारतीय ड्रामा का तड़का है पर इसका कॉन्टेंट जबरदस्त है. यह कहानी एक मिड्ल क्लास परिवार की है जो जिसे एक बिल्डर ने घर खाली करने की नोटिस दी है. यह सीरीज अल्ट बाला जी (ALT Balaji) आपको मिलेगी. 

  • ये मेरी फैमिली सीजन 2 (Yeh Meri Family) 

ये मेरी फैमिली-2 (Yeh Meri Family) एक ऐसी वेब सीरीज है जिसे आप अपने परिवार के साथ बैठकर वीकेंड पर देख सकते हैं. इस सीरीज में लखनऊ शहर की कहानी दिखाई गई है. यह कहानी माता, पिता और बच्चों के आपसी नोंक-झोंक के इर्द-गिर्द घूमती रहती है. इस सीरीज की कहानी आपको आपके बचपन में ले जाकर छोड़ देगी. इस सीरीज के दो ऐपिसोड आ चुके हैं. इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. 

  • पंचायत

गांव की पंचायत का नाम तो आपने सब ने सुना ही होगा. कुछ वैसे ही पंचायत की कहानी इस वेब सीरीज में भी दिखाई गई है. लेकिन गांव के पंचायत से अलग इस वेब सीरीज में गांव के झगड़े को भी बड़े प्यार से परोसा गया है. साथ ही कई मुद्दों पर संवेदनशीलता के साथ बात की गई है. हालांकि, कंटेंट को साइलेंट कॉमेडी के रूप में परोसा गया है. लेकिन इस सीरीज की हर एक बात, इसका हर एक सीन आपके दिल को छू जाएगा. सबसे बड़ी बात कि इस सीरीज में कोई बड़े सितारे नहीं. फिर भी इस सीरीज ने सभी के दिल में जगह बना ली. पंचायत (Panchayat Web Series) सीरीज के दो ऐपिसोड आ चुके हैं. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं