- खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े
- खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े
इस वक्त की बड़ी खबर बिहार से आ रही है. युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने सूची जारी की है. इस लिस्ट में पटना विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता सह सहरसा नगर निगम के पूर्व उप महापौर प्रत्याशी अभिषेक गजेंद्र मुन्ना को युवा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है. इस पर गजेंद्र मुन्ना ने पार्टी का धन्यवाद किया.
गजेंद्र सिंह मुन्ना ने कहा कि एक मामूली से कार्यकर्ता को प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है इसके लिए वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के प्रति आभार व्यक्त करते हैं.
उन्होंने कहा आप सभी कार्यकर्ता का धन्यवाद. मैं तो एक मामूली सा कार्यकर्ता हूं. लेकिन पार्टी ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है उसें मैं पूरी तरह से निभाने की कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि प्रवक्ता किसी भी पार्टी वो पार्टी की बातों का सामने रखता है. मैं भी पूरी निष्ठा से इस जिम्मेदारी को निभाऊंगा और पार्टी के हित में काम करूंगा.
- खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े
- खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े