विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) आज यानी कि 2 जून को रिलीज हो रही है. दर्शकों में इस फिल्म को लेकर खूब दिलचस्पी थी. सारा और विक्की की जोड़ी पहली बार साथ काम कर रही है. इस लिहाज से भी फिल्म का रिलीज होना बहुत दिलचस्प होगा. अब देखना होगा कि विक्की और सारा का ये ऑनस्क्रीन रोमांस क्या गुल खिलाता है.
फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ जिस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था आज रिलीज हो गई. हालांकि, ये टिकट खिड़की पर कैसी ओपनिंग करती है, इसे लेकर तो मेकर्स और टीम के दिल में धक-धक हो रही है. अनुमान तो ये लगाया जा रहा है कि यदि फिल्म का कंटेंट अच्छा हुआ तो फिल्म हिट कर सकती है. इसका एक कारण फिल्म की टाइमिंग है. इस समय कोई बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं हो रही है.
सारा का अब तक का फिल्मी सफर…
सारा अली खान की पिछली फिल्मों के बिजनेस की बात करें तो उनकी दो फिल्में लगातार ओटीटी पर रिलीज हुई है. ‘गैसलाइट’ और ‘अतरंगी रे’ सीधे ओटीटी पर स्ट्रीम हुई थी. वहीं ‘कुली नंबर 1’ कोविड की चपेत में बुरा फंस गई थी. इसके अलावा उनकी ‘सिंबा’ एक हिट फिल्म थी और ‘लव आजकल’ को फ्लॉप का तमगा मिला था.
एक हिट फिल्म की विक्की को है जरूरत
इसमें कोई शक नहीं कि विक्की कौशल एक अच्छे अभिनेता हैं. लेकिन, फिलहाल उन्हें एक बड़ी हिट की सख्त जरूरत है. उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से उनका बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास जलवा देखने को नहीं मिला था. उनकी भी पिछली पिल्म गोविंदा नाम मेरा ओटीटी पर ही रिलीज हुई थी.
यह भी पढ़ें: Asur 2: रिलीज हो गई है असूर-2, किस OTT पर देखें
Tags: #ZaraHatkeZaraBachke #ThetareRelease #VickyKaushalMovies #SaraAliKhanMovies